Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: केकेआर 1438 दिन के बाद ईडन गार्डंस पर अपना पहला मैच खेलेगा और माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे.
KKR vs RCB IPL 2023: अपने खिलाड़ियों के चोट से जूझ रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में गुरुवार को अपने घरेलू मैदान- ई़डन गार्डन्स पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम का सामना करेगी. केकेआर ने अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम (DLS) से सात रन की हार से की और इसके बाद उसे दो और झटके सहने पड़े.
पहला बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पारिवारिक कारणों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के कारण टूर्नामेंट से हट गए जबकि इसके अगले दिन नियमित कप्तान और मुख्य बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरे आईपीएल से बाहर हो गए क्योंकि उन्हें पीठ की अपनी चोट का ऑपरेशन करवाना है.
केकेआर ने नितीश राणा को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया था. उसे अपने नियमित कप्तान की दूसरे चरण में वापसी की उम्मीद थी लेकिन अब जबकि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं तब चंद्रकांत पंडित की कोचिंग वाली टीम नेतृत्व के संकट से भी जूझ रही है. राणा को दिल्ली की तरफ से सफेद गेंद की क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है और उनके सामने अब अपनी टीम को घरेलू मैदान पर वापसी दिलाने की बड़ी चुनौती है.
𝘐𝘯𝘵𝘦𝘻𝘢𝘢𝘳 𝘳𝘢𝘩𝘦𝘨𝘢...6𝘵𝘩 𝘈𝘱𝘳𝘪𝘭 𝘬𝘢 💜@iam_juhi back at Eden after 3 years! 🤩#AmiKKR #TATAIPL2023 pic.twitter.com/QDBcvg5VNn
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 4, 2023
शाहरुख खान-जूही चावला भी रह सकते मौजूद
केकेआर 1438 दिन के बाद ईडन गार्डंस पर अपना पहला मैच खेलेगा और माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे. केकेआर ने अपने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी मैच कोविड-19 महामारी से पहले 28 अप्रैल 2019 को खेला था जिसमें उसने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हराया था.
दोनों टीम इस मैच में उत्साह से लबरेज रहेंगी क्योंकि आरसीबी की टीम में दर्शकों के चहेते विराट कोहली शामिल हैं. अय्यर की अनुपस्थिति में केकेआर के बल्लेबाजी कमजोर हो गई है. पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में उसकी पारी का आकर्षण आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर के बीच 50 रन की साझेदारी है.
केकेआर के लिए अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज की 22 रन की तेजतर्रार पारी भी सकारात्मक पहलू रही लेकिन गेंदबाजी में उसके मुख्य गेंदबाज टिम साउदी और सुनील नारायण ने रन लुटाए जो उसके लिए चिंता का विषय है.
केकेआर के आक्रमण की फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली के सामने कड़ी परीक्षा होगी. कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में आठ विकेट से जीत में नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली थी.
आरसीबी के पास मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और आकाशदीप के रूप में उपयोगी तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो ईडन गार्डंस की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. उसे हालांकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले की कमी खलेगी जिनके कंधे में चोट लग गई है. उनकी जगह डेविड विली को अंतिम एकादश में रखे जाने की संभावना है.
टीम इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वीज, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास और मनदीप सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:(RCB) फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉप्ले, हिमांशु शर्मा और माइकल ब्रेसवेल.