IPL में पृथ्वी शॉ के फ्लॉप शो से नाराज हुए वीरेंदर सहवाग, बोले- इस खिलाड़ी से सीखें (Prithvi Shaw)

 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ पहली दो पारियों में 12 और 7 रन बनाकर आउट हो गए. गुजरात के खिलाफ उनके शॉट की खूब आलोचना हो रही है. इस पर सहवाग ने उन्हें इस खिलाड़ी से सीखने की कही बात...

 

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम इस सीजन अब तक खेले गए दोनों मैचों में संघर्ष कर रही है. उसे लखनऊ के बाद गुजरात के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है और उसके ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी टूर्नामेंट में अपनी पहली दोनों पारियों में फ्लॉप हुए हैं. टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग शॉ के खेल से प्रभावित नहीं हैं और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जिस शॉट पर वह आउट हुए, उससे सहवाग खासा नाराज हैं.

 

मंगलवार को दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेल रही थी. यहां शॉ सिर्फ 7 रन बनाकर पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने उन्हें अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच आउट करा दिया. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी 12 रन ही बना सके थे. 

 

सहवाग ने 23 साल के शॉ के संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें अपने खेल में सुधार करने के लिए पिछली गलतियों से सीखना होगा. इसके साथ ही इस पूर्व ओपनर ने उन्हें सलाह दी कि वह शुभमन गिल से सबक लें, जिनके साथ वह अंडर-19 क्रिकेट खेले हैं. गिल अब टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.

सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, ‘वह इस तरह का शॉट खेलते हुए कई बार आउट हो चुके हैं… लेकिन उन्हें अपनी गलतियों से सीखना होगा. शुभमन गिल को देखो, जो उनके साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले थे वह अब भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन शॉ अभी तक आईपीएल में संघर्ष कर रहे हैं.’

वीरू ने आगे कहा, ‘उन्हें आईपीएल के इस मंच का पूरा फायदा उठाकर रन बनाने होंगे. रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. शुभमन गिल बड़े रन बना रहे हैं. तो शॉ को भी अपने आईपीएल में प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी.’

मार्क वुड ने शॉ को पहले मैच में बोल्ड किया था. वहां वह रफ्तार से चकमा खा गए थे. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनके शॉट की खास तौर पर आलोचना हो रही है. शमी की गेंद शॉर्ट थी. साव का इरादा अच्छा था लेकिन वह उस शॉट को मुकाम तक नहीं पहुंचा पाए. ऐसा नहीं है कि वह पहली बार इस तरह का शॉट खेलते हुए आउट हुए हों.

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर उस समय कॉमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने शॉ के खेल में एक बड़ी तकनीकी खामी को उजागर किया. गावसकर का इशारा उनके बैकफुट पर था. उन्होंने कहा, ‘एक बार फिर शॉ को बैकफुट पर फंस गए. यह हिलता ही नहीं. वह हमेशा आधे-अधूरे फ्रंट फुट पर रहते हैं.’ दिल्ली की टीम अब इस सीजन का अपना तीसरा मैच 8 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी के बारासपारा स्टेडियम में खेलेगी.

 

Previous Post Next Post